बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का विपक्ष पर हमला: “राहुल गांधी को SIR का मतलब भी नहीं पता” - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का विपक्ष पर हमला: “राहुल गांधी को SIR का मतलब भी नहीं पता”

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
बिहार में मतदाता सूची के विवादास्पद विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर जहां विपक्षी दलों ने संसद से लेकर सड़कों तक विरोध प्रदर्शन तेज़ किया है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को कांग्रेस और खासकर राहुल गांधी पर तीखा पलटवार किया।

दुबे ने कहा, “क्या राहुल गांधी जानते हैं कि SIR क्या होता है? जब प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 21 से घटाकर 18 वर्ष के युवाओं को वोटिंग अधिकार दिया था, उस समय उन्होंने भी विशेष संशोधन और पुनरीक्षण की बात कही थी। राहुल गांधी को कानून की जानकारी नहीं है, जबकि उनके पिता द्वारा लाया गया कानून खुद संसद से पास हुआ था।”

भाजपा सांसद ने स्पष्ट किया कि 1 अगस्त से 1 सितंबर तक मतदाता सूची से जिनके नाम हटाए गए हैं, उन्हें फिर से अपना दावा और आपत्ति दर्ज कराने का पूरा अधिकार है। “अभी फाइनल वोटर लिस्ट जारी नहीं हुई है। चुनाव आयोग द्वारा 1 सितंबर के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी,” उन्होंने कहा।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए दुबे ने कहा कि “देश को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। SIR एक नियमित प्रक्रिया है, जिसके तहत नए मतदाता जोड़े जाते हैं, मृतकों और डुप्लीकेट नाम हटाए जाते हैं। विपक्ष इसे जानबूझकर राजनीतिक रंग देने में जुटा है।”

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव सहित इंडिया ब्लॉक के कई प्रमुख नेताओं ने संसद भवन के मकर द्वार के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। विपक्ष का आरोप है कि SIR की आड़ में बिहार में मतदाता सूची से चुनिंदा वर्गों के नाम हटाए जा रहे हैं, जो लोकतांत्रिक अधिकारों पर सीधा प्रहार है।

हालांकि चुनाव आयोग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि यह प्रक्रिया सभी राज्यों में नियमित तौर पर होती है, और इससे किसी समुदाय या वर्ग के साथ भेदभाव नहीं किया जाता।

फोटो ANI के सौजन्य से