Friday, November 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहाईटेक नर्सरी के लिए भाजपा विधायक ने भूमि पूजन कर सिलापट का...

हाईटेक नर्सरी के लिए भाजपा विधायक ने भूमि पूजन कर सिलापट का किया अनावरण

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । विकासखंड पयागपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मनिकापुर कला में 1,6000000 रुपए की लागत से हाईटेक नर्सरी के लिए क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी ने भूमि पूजन कर सिलावट का अनावरण किया । इस अवसर पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि 4 एकड़ भूमि में 2 एकड़ विदेशी पौध के साथ 2 एकड़ सब्जी की पैदावार के लिए हाईटेक नर्सरी बनकर तैयार होगी, जिसमें समूह से जुड़ी महिलाए व पुरुषों को रोजगार का, अवसरभी मिलेगा और विदेशी विभिन्न प्रजाति के पौध तैयार करने में सहभागिता निभाएंगी।
विधायक ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का भी गुणगान किया तथा सभी को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का आवाहन किया,जिस पर मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया ।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रामगोपाल शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि निशक त्रिपाठी ,आदर्श कृषक राम फेरन पांडे ,जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, अजय कुमार उपाध्याय ,पंकज शुक्ला, रामतेज दुबे ,मिश्रीलाल प्रधान, सत्य प्रकाश मिश्रा, सहित भाजपा के तमाम कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments