July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा ग्रामीण विद्यार्थियों को निःशुल्क शैक्षणिक सामग्री वितरित


भांडारदारा /अहमदनगर)(राष्ट्र की परम्परा) “शिक्षा ही सच्ची ताकत है” – इस भावना को सार्थक करते हुए मुंबई भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने एक सराहनीय पहल के तहत अहमदनगर जिले के ग्रामीण विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री वितरित की।

मुंबई भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सचिव और समाजसेवक सलमान खान, तथा उत्तर पश्चिम मुंबई जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष हुसेन पठाण ने मिलकर एक प्रेरणादायी कदम उठाते हुए भांडारदारा स्थित विद्यालय के विद्यार्थियों को नोटबुक, ड्राइंग बुक सहित अन्य शैक्षणिक सामग्री वितरित की। यह विद्यालय कुर्ला पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस आयुक्त सूर्यकांत बांगर के पैतृक गांव में स्थित है।

सहायक पुलिस आयुक्त सूर्यकांत बांगर लंबे समय से अपने गांव के गरीब एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों की स्कूली फीस, पुस्तकें तथा अन्य आवश्यक शैक्षणिक संसाधनों में मदद करते आ रहे हैं। उनके इस सेवाभाव से प्रेरित होकर सलमान खान और हुसेन पठाण ने इस बार गांव के बच्चों को बेहतर शिक्षा का अवसर प्रदान करने के लिए अपनी ओर से यह सामग्री भेंट की।

इस अवसर पर हुसेन पठाण ने कहा, “यह सेवा हम समाज और देश के प्रति अपने कर्तव्य के रूप में कर रहे हैं। हमारे भविष्य के निर्माण में शिक्षा सबसे बड़ा औजार है, और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को इसका लाभ मिलना चाहिए।”

सलमान खान ने भी इस कार्यक्रम को “एक छोटी कोशिश, बड़ी सोच” बताते हुए कहा कि, “हर बच्चे को समान शिक्षा का अधिकार है और समाज के प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को इसमें अपना योगदान देना चाहिए।”

इस प्रेरणादायी सेवा कार्य के लिए एसीपी सूर्यकांत बांगर ने सलमान खान और हुसेन पठाण दोनों का हृदय से आभार प्रकट किया और कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं।

इस अवसर ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि यदि समाज के सक्षम लोग आगे आएं, तो ग्रामीण वंचित वर्ग के बच्चों का भविष्य भी उज्ज्वल बनाया जा सकता है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की यह पहल अन्य संगठनों और समाजसेवियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनेगी।