देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को स्वीकृति दिये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक पर एक-दूसरे को मिठाई खिला खुशी व्यक्त किया।
इस दौरान जिलाउपाध्यक्ष भाजपा गंगा कुशवाहा ने कहा कि इस महत्वपूर्ण निर्णय के माध्यम से लाखों कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित होगी।राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान देने वाले कर्मचारियों के भविष्य को संवारने की दिशा में इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री मोदी एवं पूरी कैबिनेट का आभार व्यक्त करता हूँ।प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को दी गई मंजूरी स्वागत योग्य है।
पूर्व जिलामहामंत्री भाजपा निशिरंजन तिवारी ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत अब 25वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों को मूल वेतन का 50% और 10वर्ष की सेवा पूर्ण करने वालों को ₹10 हजार की पेंशन राशि प्रदान की जाएगी।हमारे लाखों कर्मचारी भाई-बहनों का सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने वाले इस कल्याणकारी पहल के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार प्रकट करता हूँ और सभी कर्मचारी भाइयों को बधाई देता हूँ।
भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह आजाद ने कहा कि केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों को लाभांवित करता यह युगांतरकारी निर्णय उनके जीवन में आर्थिक सुरक्षा और सुखद भविष्य की सुनिश्चितता का नया सूर्योदय लेकर आया है।
इस दौरान सी.पी.सिंह सैथवार,रामदास मिश्रा,अम्बिकेश पाण्डेय,दुर्गेश पाण्डेय,अमित सिंह,रत्नेश्वर गर्ग,रणविजय सिंह,पुनीत सिंह,रजनीश तिवारी,लाल साहब कन्नौजिया,रघुवंश सिंह,नवीन सिंह,धनुषधारी मणि आदि रहें।
More Stories
मकर संक्रांति पर मगहर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब
आर्म्ड फोर्सेस वेटरन्स डे आयोजित
गौरक्षा सम्मेलन में हिन्दू महासभा ने गौ हत्यारों को फांसी की सजा का कानून बनाने की मांग किया