संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय जनता पार्टी, गोरखपुर क्षेत्र के अनुसूचित वर्ग सम्मेलन की तैयारी बैठक खलीलाबाद स्थित भाजपा कार्यालय पर हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कपिलवस्तु विधायक रामधनी राही ने कहा कि ने कहा कि मोदी सरकार ने अनुसूचित समाज के साथ सर्व समाज के भले के लिए लगातार काम कर रही है। भाजपा अनुसूचित वर्ग के लोगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पिछले 9 वर्षों में अपनी अनेक जनोपयोगी योजनाओं के द्वारा अनुसूचित वर्ग के लोगों के कल्याण और उत्थान के लिए जो कार्य किया है। पिछली किसी भी सरकार ने नही किया।
उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में अनुसूचित वर्ग के सबसे ज्यादा सांसद और विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भाजपा के हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर से जुड़े पांच स्थान जन्म स्थान महू, दीक्षा स्थल नागपुर, चैत्यभूमि मुंबई, शिक्षा भूमि नंदन और महापरिनिर्वाण स्थल दिल्ली में स्मारकों के निर्माण कर पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया गया है।
विधायक श्री राही ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ काम कर रही है।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी 3 नवंबर को चम्पा देवी पार्क, गोरखपुर में आयोजित सम्मेलन में हर विधानसभा क्षेत्र से हजारो की संख्या मे अनुसूचित समाज के लोगों को भाग लेना है।
विशिष्ट अतिथि धननघटा विधायक गणेश चौहान ने भी संबोधित किया। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्याम नारायण ने सभी का स्वागत किया। संचालन ज्ञानेंद्र मिश्र ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता नित्यानंद, कपिलदेव कननौजिया, हैप्पी राय, बंधु चौहान घनश्याम कननौजिया, पंचामृत विष्णु मिश्र, सुरेश, देवीलाल, अजय चौरसिया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।