July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जनता को धोखा दे रही भाजपा – विजय

करौदी चौराहे पर धान रोप कर किया प्रदर्शन

भलुअनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बरहज विधानसभा की जर्जर सडको को बनाने की मांग को लेकर, करौदी चौराहे पर धान रोप कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा की सरकार मे कोई विकास का काम नहीं हुआ है, आज आलम यह है कि जिला मुख्यालय से जुडऩे वाली सभी सडके टुटी व जर्जर हैं इस सरकार मे विकास का कोई काम नहीं हुआ है, भाजपा की सरकार मे जनता एक ओर महगाई से जुझ रही हैं वहीं नौजवान बेरोजगार सड़क पर घूम रहा है,किसान, मजदूर सहित सभी वर्ग के लोग परेशान है लेकिन भाजपा झूठ का प्रचार कर जनता को बहकावे में ले ले रही हैं। लेकिन अब प्रदेश की जनता समझ चुकी हैं और आने वाले लोक सभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर सबक सिखाने का काम करेगी। इस दौरान मुख्य रूप से संजय कुमार, अजित कुमार, हरिओम लाला, विक्रम चौहान, दीपू चौहान उदय सिंह, इमतियाज खा,सलिम अन्सारी, संतोष कुमार,इत्यादि लोग उपस्थित रहे।