
बलिया( राष्ट्र की परम्परा) भाजपा सरकार अपने लक्ष्य से भटक गई है।धरातल पर काम नहीं दिख रहा है।यह मुद्दा विहिन सरकार है।इनका सारे वादे हवां हवाई साबित हुआ है।गढ़ा मुक्त सड़क का हाल क्षेत्र के बिलारी में ही देखा जा सकता है। दर्जन भर गांव के आवागमन के इस मार्ग में जलभराव से आना जाना दुर्भर है।उक्त बातें क्षेत्र के करमपुर में जोगी बाबा के प्रांगण में सपा के द्वारा आयोजित गोष्ठी में पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने कहा।इस मौके पर जरूरतमंद लोगों में कम्बल का भी वितरण किया गया।कहा कि किसानों की बात करने वाली सरकार में किसानों का अनाज गोदामों पर नहीं लिया जा रहा है, वहां केवल विचौलिओ का ही अनाज लिया जा रहा है।नहरों में पानी का आना भगवान भरोसे है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई भी संपर्क मार्ग की हालात देखने लायक है। सुखपुरा में सपा के कार्यकाल में करोड़ों रुपए के लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार है। लेकिन अभी तक उसको शुरू नही किया गया।इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह, पप्पू सिंह,ब्लाक प्रमुख भोला सिंह, दिनेश यादव,अजय शंकर शुक्ल,अभय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 6-7 जुलाई 2025-पुतिन व शी ज़िनपिंग की गैर मौजूदगी- भारतीय पीएम का आगाज़
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र