बाबा मैं मिश्र बृजेश दे रहा हूं नाती प्रत्विक को शुभ कामनाएं अपनी अशेष
मेरे कुल प्रतिभा के आप हो संवाहक, तेजस्वी ओजस्वी नाती प्रत्विक हैं मेरे। “प्रत्विक /चीकू” के जन्म दिन पर प्रफुल्लित कुल परिवार आज हमारा है।और है आज प्रफ्फुलित तन मन मेरे।
निज कुल प्रतिभा के नव चेतन मन विलक्षण प्रतिभा के तुम हो बालक जन्मदिन पर आप के हमारे कुल परिवार से “है” समर्पित शुभ कामनाएं अशेष
आप के जन्म दिन पर दे रहा हूं आप को बधाई मैं बाबा मिश्र बृजेश।
रहे हर्ष हरेक वर्ष आप में आप छाई ।।
दूर बहुत हैं नौकरी में प्राइवेट, जहां न छुट्टी मिले ना ही अलावे इसके बच पाते हैं समय ही शेष,,,!
अतः ला सकता नहीं ना और कुछ हमने है लाई
हैं फिर भी जो भाव मन में किंचित से मेरे।
यथार्थ कलाम नीज गुहार हरी से है लगाई ।।
कुल दीपक कुल के प्रतविक आप हैं मेरे। बढ़ें कदम जहां में जब कहीं आपके ,,,,,
छटा अपनी ज्योतिर्मय चमन स्वतः ही बिखेरे।।
नाती “प्रत्विक/चीकू” को जन्म दिन की दे रहा हूं बधाई मैं बाबा मिश्र बृजेश
परशु कुल “कुल” है मेरे जिसमें हमने हैं जन्म लिए।।
धन्य हैं हम सब जो परशु कुल में जन्म हमें मिला है जन्मजात प्रतिभा जो है वह आज हम में खिला है।
धन्य भारत है वह देश हमारा।
युगों युगों से सत्य सनातन की नित नव बहती जिसमें है अविरल धारा।।
स्थान पता जन्म अंतर्गत सब है भारत देश हमारा,
प्रदेश हमारा उत्तर प्रदेश,जिला देवरिया, अंतर्गत,तहसील भाटपार रानी, खंड विकास बनकटा स्थित ग्राम प्रताप छापर मिश्र ग्राम निज निवास हमारा है ।।
जन्म दिन मिश्र “प्रत्विक/चीकू”(नाती) का
शुभ आशीष हम अपने कुल प्रतिभा को दें पहले इससे चल पड़ा है आज कलम हमारा स्वतः अशेष।
बन कुल दीपक तू,निज कुल का नाम करेगा।
दिख रहा तुझमें है वह तुम्हारा प्रतिभा विशेष।
निज कुल सहित– प्रतिभा वह तेजोमय लिए हुए आज तुम्हारा है।।
अशेष आशीर्वाद आज के जन्म दिन पर आप को हमारा है।
मैं हूं बाबा आप का/पत्रकार /कवि/ समाज सेवी/मिश्र बृजेश/ मूल ग्राम निज प्रताप छापर /बनकटा/ देवरिया/ उत्तर प्रदेश /
नाती “प्रत्विक/चीकू” मिश्र जन्म दिवस 21/12/2019 पर विशेष
More Stories
अपना शरीर ही अपना मंदिर है
सोच
संसद में मचता गदर