बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पथरदेवा क्षेत्र के बघौचघाट में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बघौचघाट थाना एवं जूनियर हाई स्कूल,एम डी बी पब्लिक स्कूल कोइलसवा खुर्द,किंग्स पब्लिक स्कूल बघौचघाट,देवता देवी महिला महाविद्यालय अहिरौली,स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय कोटवा मिश्र,एमपी आईसी कुर्मीपट्टी,शारदा देवी महिला महाविद्यालय एवं राजेश्वरी देवी महाविद्यालय कुर्मी पट्टी समेत स्कूल कॉलेजों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने गांधी जी के बताए सत्य, प्रेम और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। गुरुवार को कार्यक्रम का आगाज गांधी और शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान इस दौरान छात्र-छात्राओं ने गांधी एवं शास्त्री से जुड़े नारे लगाए और इसके साथ ही विद्यालय एवं थाना परिसर में राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया गया। जहां शिक्षक ऑन एवं पुलिस कर्मियों ने दोनों महापुरुषों के जीवन और आदर्शों पर प्रकाश डाला। साथ ही छात्र-छात्राओं अभिभावकों एवं उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान एमडीबी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मुकेश कुशवाहा ने कहा कि गांधी जी का स्वच्छ भारत का सपना तभी सरकार होगा जब प्रत्येक नागरिक इसे अपने जीवन में अपना आएगा।देवता देवी महिला महाविद्यालय के प्रबंधक नीलेश्वर राय ने सभी से सत्य, अहिंसा और अनुशासन का पालन करने का आह्वान किया। किंग्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक जमशेद आलम ने गांधी और शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला।
एमपी आईसी कुर्मीपट्टी के खेल शिक्षक जय कुमार राव ने कहा कि महात्मा गांधी के दिखाए सत्य,अहिंसा और प्रेम के मार्ग पर चलकर आज देश उन्नति कर रहा है। हमें महापुरुषों के आचरण को जीवन में उतारना चाहिए। इस दौरान बच्चों द्वारा विभिन्न संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर प्रबंधक मुकेश कुशवाहा,प्रबंधक नीलेश्वर राय,प्रधानाचार्य हंसराज वर्मा,जमशेद आलम,आशुतोष कुमार,ब्यास ठाकुर,अजीत कुमार,बिपिन कुमार सिंह, गोविंद कुमार, सत्यप्रकाश यादव,सुनील कुमार सिंह,जितेन्द्र कुशवाहा,ओम कुशवाहा, सुबास यादव उमेश प्रसाद, कमलेश कुमार, राजेश, मुन्ना कुमार सिंह आदि लोगों रहे।
धूमधाम से मनाई गई महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती
RELATED ARTICLES