
धनबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) में बाइकर्स गैंग का उत्पात लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को शहर में दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की दो घटनाओं ने पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ा दी। हैरानी की बात यह है कि अपराधियों ने अब महिला पुलिसकर्मी तक को निशाना बना डाला।
पहली घटना धैया लाहबनी इलाके में घटी, जहां अस्पताल में कार्यरत महिला कर्मी लीला देवी से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन झपट ली। घटना उस वक्त हुई जब वह ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही थीं। शोर मचाने के बावजूद आरोपी तेज रफ्तार से फरार हो गए।
दूसरी वारदात में वायरलेस ऑफिस में तैनात महिला कांस्टेबल प्रीति कुमार अपराधियों का शिकार बनीं। शाम को धीरेंद्रपुरम कॉलोनी में टहल रही थीं, तभी दो बदमाश बाइक पर आए और उनके गले से चेन झपट ली। प्रीति ने बताया कि बाइक चालक नीली और पीछे बैठा युवक काली शर्ट पहने हुए था।
दोनों पीड़िताओं ने धनबाद थाना में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अपराधियों की पहचान में जुटी है।