Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेबाइक सवार बदमाशों ने शिक्षक को मारी गोली, मौत – शिक्षिका से...

बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षक को मारी गोली, मौत – शिक्षिका से चेन लूटकर फरार

 

बलिया(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उभांव थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने शिक्षक व शिक्षिका पर हमला कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने शिक्षक को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल शिक्षक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, बिल्थरारोड के यादव नगर निवासी देवेन्द्र यादव (57 वर्ष) देवरिया जनपद के प्राथमिक विद्यालय भागलपुर में प्रधानाध्यापक थे। उनकी सहकर्मी शिक्षिका कंचन सिंह भी वहीं तैनात हैं। मंगलवार को स्कूल बंद होने के बाद दोनों एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान घात लगाए नकाबपोश तीन बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और सोने की चेन लूटने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी, जिससे देवेन्द्र यादव गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/prime-minister-modi-era-and-the-challenge-of-democracy/

घटना के बाद बदमाश शिक्षिका की चेन भी छीनकर फरार हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल शिक्षक को सीएचसी सीयर पहुँचाया, जहां से हालत नाजुक होने पर उन्हें मऊ रेफर किया गया। मऊ से वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत है और शिक्षक समुदाय में गहरा आक्रोश है। उभांव पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। लगातार हो रही चैन स्नेचिंग और लूट की घटनाओं से लोग आक्रोशित हैं और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments