
उतरौला, बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। तेज रफ्तार से टेलर ने बाइक सवार को मारा ठोकर एक कि मौत ,एक घायल
थाना कोतवाली उतरौला अंतर्गत ग्राम अक्सी बड़हरा के पास बलरामपुर उतरौला मार्ग पर बलरामपुर की तरफ जा रही डी सी एम टेलर ने बाइक सवार को जोरदार,ठोकर मारा जिससे महेश निषाद निवासी गनवरिया थाना जैता पुर ,गौरा चैराहा उम्र 45 की मौके पर मौत हो गई जबकि दयारा राम पुत्र ढोने गम्भीर रूप से घायल है । प्रभारी निरीक्षक उतरौला संजय दुबे ने बताया कि टेलर को कब्जे में ले लिया गया है पुलिस छान बीन कर रही है।
More Stories
झाड़ियों में मिला नर कंकाल, इलाके में दहशत
नवविवाहिता ने फाँसी लगाकर आत्महत्या की
पालतू गुंडों का आतंक: कभी मेरठ में जवान बंधा, कभी देवरिया में सेवानिवृत्त सैनिक की हत्या