February 24, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)जनपद के तमकुही राज स्थानीय थाना क्षेत्र के माधोपुर बुजुर्ग गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। फोरलेन पर ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान बैजनाथ राय उम्र 55 वर्ष के रूप में हुई है वह बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के रहने वाले हैं बताया जाता है कि वह कसया स्थित अपने रिश्तेदार के घर से वापस लौट रहा था कि माधोपुर बुजुर्ग गांव के पास बिहार सीमा के निकट यह हादसा हुआ ।टक्कर के बाद चालक टेलर को फोरलेन किनारे खड़ा कर फरार हो गया।
सूचना मिलते ही तमकुही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने एन एच आई की एंबुलेंस से शव को सामुदायिक अस्पताल तमकुही राज लायी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।दुर्घटना स्थल से स्कूटी और ट्रेलर ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है तथा आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।