बड़हलगंज/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) सिधुवापर समीप चौराहे पर ट्रक बाइक की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। शनिवार को वह निजी काम से वापस आते समय दिन में करीब 12:30 बजे अचानक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गगहा थाना क्षेत्र के रकहट गांव निवासी संदीप पांडेय उम्र 24 वर्षीय पिता स्वर्गीय रमेश पांडेय बड़हलगंज किसी निजी कार्य से गए हुए थे, वापस लौटते समय अभी वह सिधवापार समीप चौराहे पर ही पहुंच रहे थे कि ,तभी गोरखपुर से आ रही ट्रक चालक ने टक्कर मार दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वही बाइक चालक प्रवीण पांडेय निवासी रकहट बुरी तरह से घायल हो गया। प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हलगंज पहुंचाया गया।
मृतक संदीप पांडेय तीन भाइयों में से दूसरे नंबर का था जो मृतक आश्रित पोस्ट ऑफिस विभाग में कार्यरत होने वाला था,वहीं अपने पीछे माँ दो भाई छोड़ गया है।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
अनुराग सिंह बने आइडियल पत्रकार संगठन के तहसील अध्यक्ष
गोन्हिया छपरा गांव के बाहर सड़क के किनारे शव मिलने से सनसनी
थल सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर