August 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बिहार को मिलेगी नई रफ्तार: रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण को मिली मंजूरी

पटना (राष्ट्र की परम्परा) बिहार के विकास को नई दिशा देने वाली एक अहम परियोजना ने रफ्तार पकड़ ली है। रक्सौल-हल्दिया सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए एलाइनमेंट एप्रूवल कमेटी ने जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी है। अब जल्द ही इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का काम शुरू होगा।
करीब 650 किलोमीटर लंबी इस सिक्स लेन एक्सप्रेसवे का बड़ा हिस्सा बिहार से होकर गुजरेगा, जिससे राज्य के 10 जिलों को प्रत्यक्ष रूप से फायदा होगा। इन जिलों में रहने वाले लोगों को तेज और निर्बाध आवागमन की सुविधा मिलेगी, साथ ही औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
रक्सौल से हल्दिया पोर्ट को जोड़ने वाली यह सड़क परियोजना पूर्वी भारत में लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को मजबूत करेगी। नेपाल से होकर आने वाला माल सीधे हल्दिया पोर्ट तक आसानी से पहुंच सकेगा, जिससे बिहार के उद्योगों, व्यापारियों और किसानों को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक सीधी पहुंच मिल सकेगी।
यह परियोजना ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के रूप में विकसित की जा रही है, जिसका मतलब है कि इसे पूरी तरह नई जमीन पर बिना किसी मौजूदा सड़क पर निर्भर हुए बनाया जाएगा। इससे यातायात का दबाव कम होगा और आधुनिक तकनीकों से युक्त एक स्मार्ट एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा सकेगा।
सरकार की ओर से यह आश्वासन दिया गया है कि जमीन अधिग्रहण के दौरान किसानों और भू-स्वामियों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए जनसुनवाइयों और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत सभी संबंधित पक्षों की सहमति ली जाएगी।

You may have missed