पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। जहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की मतदाता अधिकार यात्रा लगातार चर्चा में है, वहीं अब आरजेडी के राज्यसभा सांसद प्रो. मनोज झा ने प्रधानमंत्री पर सीधा हमला बोला है।

मनोज झा ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार की जनता मोदी के आगमन को लेकर उत्साहित नहीं है, बल्कि व्यंग्य में कह रही है कि “जुमला जी आ रहे हैं।” उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा को गांव-गांव और कस्बों में जनता का भारी समर्थन मिल रहा है।

राजद सांसद ने कहा, “यह यात्रा महज एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक अधिकारों और जनता की आवाज उठाने का अभियान है। इसके बरअक्स प्रधानमंत्री का दौरा केवल घोषणाओं और वादों तक सीमित है, जिनका जमीन पर कोई असर नहीं दिखता।”

झा ने आरोप लगाया कि पिछले दस साल में बिहार को केंद्र से जितने बड़े वादे मिले, वे अधूरे रह गए। विशेष राज्य का दर्जा हो, बेरोजगारी की समस्या या बुनियादी ढांचे के विकास की बात—हर जगह केवल जुमले सुनाए गए।

फिलहाल बिहार की सियासत सीधे टकराव में नजर आ रही है—एक ओर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जनता से जुड़ाव की राजनीति कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी केंद्र सरकार की योजनाओं और परियोजनाओं के जरिए जनता को साधने की कोशिश कर रहे हैं।