Thursday, October 30, 2025
HomeUncategorizedबिहार पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान हादसे में मौत पर 1.50...

बिहार पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान हादसे में मौत पर 1.50 करोड़ रुपये बीमा का लाभ

पटना(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) अब बिहार पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान हादसे या दुर्घटना में मौत होने की स्थिति में 1.50 करोड़ रुपये बीमा का लाभ मिलेगा। हाल ही में पुलिस विभाग ने सभी रैंक के पुलिसकर्मियों के वेतन पैकेज का प्रबंध बैंक ऑफ बड़ौदा से किया है। इसमें यह बीमा सुविधा भी शामिल है। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों का वेतन खाता भी इसी बैंक में स्थानांतरित कर दिया गया है, ताकि उन्हें अन्य बैंकिंग लाभ भी समय पर मिल सके।

एडीजी (बजट, अपील एवं कल्याण) डॉ. कमल किशोर सिंह ने पुलिस मुख्यालय, सरदार पटेल भवन के सभागार में गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संबंधित पुलिसकर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत होने पर यह राशि सीधे उनके परिजनों को प्रदान की जाएगी।

इसके अलावा, पुलिस सहायता कल्याण कोष से भी असमय मृत्यु होने पर परिजनों को सालाना 24 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। इस वर्ष 83 लाभार्थियों को कुल 32 लाख रुपये वितरित किए जा रहे हैं, जबकि अब तक लगभग 1300 लोगों को सहायता उपलब्ध कराई गई है।

एडीजी ने बताया कि वर्ष 2009 में मेतिहारी में ट्रैफिक सिपाही मारगेट हंसदा की मौत हुई थी। अब उनकी पुत्री को अनुकंपा पर नौकरी दी जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments