पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (BCECEB) ने NEET UG 2025 के तहत एमबीबीएस, बीडीएस और वेटरनरी कोर्स में प्रवेश के लिए स्टेट मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। यह सूची राज्य के 85 प्रतिशत सरकारी मेडिकल कॉलेजों की सीटों पर नामांकन के लिए जारी की गई है।

जारी सूची में ऋणालिनी किशोर झा ने रैंक 181 के साथ राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, मुस्कान को दूसरा, ऋषभ को तीसरा और आर्यन कुमार को चौथा स्थान मिला है।

छात्रों की पसंद सूत्रों के अनुसार, टॉप रैंकर्स की पहली पसंद राजधानी का पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) रही। इसके बाद दूसरी पसंद के तौर पर दरभंगा स्थित नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NMCH) और तीसरी पसंद इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IGIMS), पटना रही।

आगे की प्रक्रिया अब चयनित छात्र स्टेट काउंसलिंग में हिस्सा लेंगे और अपनी पसंद के अनुसार कॉलेज में सीट आवंटन की प्रक्रिया पूरी करेंगे। काउंसलिंग के दौरान छात्रों को दस्तावेज सत्यापन और विकल्प भरने की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके बाद ही अंतिम सीट अलॉटमेंट होगा।

राज्यभर में उत्साह स्टेट मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद छात्रों और अभिभावकों में उत्साह देखा जा रहा है। मेडिकल शिक्षा में करियर बनाने की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लिस्ट एक बड़ा पड़ाव साबित हुई है।