बिहार (राष्ट्र की परम्परा)। बिहार के बांका जिले से एक चौंकाने वाली प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां 60 वर्षीय महिला को अपने से 25 साल छोटे युवक से ऐसा प्यार हुआ कि उसने समाज और परिवार की परवाह किए बिना घर-बार छोड़ दिया और प्रेमी के साथ फरार होकर शादी रचा ली।
रविवार, 11 जनवरी को जब यह प्रेमी जोड़ा वापस लौटा, तो अमरपुर बस स्टैंड पर ऐसा हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
अमरपुर बस स्टैंड पर मचा बवाल
जानकारी के मुताबिक, महिला अपने 35 वर्षीय प्रेमी के साथ किसी काम से अमरपुर बस स्टैंड पहुंची थी। इसी दौरान महिला के पति और बेटे की नजर दोनों पर पड़ गई। गुस्से से आगबबूला परिजनों ने भरे बाजार प्रेमी को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
फोन कॉल से शुरू हुई प्रेम कहानी
हैरानी की बात यह रही कि भीड़ के सामने महिला ने खुद अपनी प्रेम कहानी बयां की। महिला के मुताबिक, करीब चार महीने पहले फोन पर बातचीत के दौरान उसकी पहचान आरा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के धोबरी गांव निवासी वकील मिश्रा (35 वर्ष) से हुई थी। बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
इस खबर को पढ़े – ठंड से राहत के लिए कोड़रा ठाकुर गांव में 500 परिवारों को बांटे गए कंबल-शालफोटो समाचार
इसके बाद दोनों ने भागलपुर रेलवे स्टेशन पर मिलने का फैसला किया और वहां से लुधियाना चले गए। महिला का दावा है कि उन्होंने लुधियाना में शादी कर ली और वह पूरी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ पत्नी की तरह रह रही थी।
पुलिस जांच में जुटी, प्रेमी जोड़ा अभिरक्षा में
बीच सड़क पर मारपीट की सूचना मिलते ही अमरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रेमी जोड़े को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर सुरक्षित थाने ले गई।
अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि दोनों को फिलहाल पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस वक्त 60 वर्षीय महिला और 35 वर्षीय युवक की यह अनोखी प्रेम कहानी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
