Wednesday, January 28, 2026
Homeब्रेकिंग न्यूज़बिहार की घटना डॉक्टर ने निकाल ली दोनों किडनी

बिहार की घटना डॉक्टर ने निकाल ली दोनों किडनी

महिला के पेट में हुआ था दर्द कर दिया आपरेशन

मुजफ्फरपुर rkpnews बिहार के मुजफ्फरपुर में एक डॉक्टर ने महिला की दोनों किडनी निकाल ली। दरअसल, महिला पेट दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंची थी। डॉक्टर ने कहा कि यूट्रस खराब हो गया है, ऑपरेशन करना पड़ेगा। इसके लिए 30 हजार रुपये लगेंगे। परिवार वालों ने 30 हजार रुपए जमा कर महिला को भर्ती करा दिया। ऑपरेशन हुआ, लेकिन इसके बाद महिला की तबीयत और खराब होने लगी। तबीयत जब ज्यादा खराब हुई तो परिवार वालों ने महिला को पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) लेकर पहुंच गए। यहां जांच हुआ। जांच में पता चला की महिला की दोनों किडनी गायब है। उसकी दोनों किडनी नहीं है। ये बात सुनकर महिला के घर वाले चौंक गए। पीएमसीएच ने महिला को दूसरी जगह ले जाने के लिए कह दिया। 

सावधान आपरेशन के बाद एक बार जरूर कराए सम्बन्धित जांच हो ले आश्वस्त ,जब रक्षक ही बन जाता भक्षक

जिस डॉक्टर के पास महिला इलाज कराने के लिए पहुंची थी। वो मुजफ्फरपुर में शुभकांत क्लीनिक के नाम से अपना क्लिनिक चलाता है। मामले की शिकायत परिवार वालों ने पुलिस से की। पुलिस ने शुभकांत क्लिनिक के संचालक पवन के खिलाफ ह्यूमन ऑर्गन ट्रांसप्लांट एक्ट और एचसीएससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ये घटना मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर ओपी के बाजी कस्बे का बताया जा रहा है।

शहर के बरियारपुर इलाके में मुजफ्फरपुर अस्पताल के खिलाफ दो प्राथमिकी के बावजूद अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। एक अधिकारी ने कहा, “अस्पताल न तो पंजीकृत था, न ही कोई योग्य डॉक्टर था। उन्होंने यह भी बताया कि जिस तरह से किडनी निकाली गई है वह कोई डॉक्टर नहीं कर सकता है। किसी सीखने वाले ने ऐसा किया है क्योंकि ट्रांसप्लांट करने के लिए  जिस तरह से किडनी निकाली जाती है उस तरह से नहीं किया गया है। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments