
गया/पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गया पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वे बोधगया स्थित एएमयू परिसर में आयोजित विशाल जनसभा स्थल पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा उनके साथ खुले जीप पर मौजूद रहे। मंच पर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गर्मजोशी भरी जुगलबंदी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। दोनों नेताओं के बीच लगातार चर्चा होती रही।
सभा में उमड़े जनसैलाब ने तिरंगा लहराकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। बड़ी संख्या में महिलाएं भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में 6 परियोजनाओं का उद्घाटन और 8 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन योजनाओं में सड़क, रेल, शिक्षा और बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई अहम परियोजनाएं शामिल हैं।
अमृत भारत एक्सप्रेस और बुद्ध सर्किट ट्रेन को मिली हरी झंडी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यक्रम में अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन और बुद्ध सर्किट ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाने की घोषणा की। इससे न केवल बिहार बल्कि देश के अन्य हिस्सों से भी जुड़े पर्यटन और यात्रा सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा। बुद्ध सर्किट ट्रेन से धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है।
चिराग पासवान ने किया स्वागत
इससे पहले केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मंच पर पहुंचे और प्रधानमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने कहा—
“मैंने बार-बार कहा है कि बिहार प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता है। उनका नौवीं बार बिहार आना इस बात का प्रमाण है कि एक विकसित बिहार का संकल्प प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता है। वे आज फिर हजारों-करोड़ों की सौगात बिहार को समर्पित करेंगे।”
एनडीए के अन्य केंद्रीय और प्रदेश स्तरीय नेता भी मंच पर मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा बिहार में विकास को नई गति देने वाला माना जा रहा है।