बिहार डिप्टी सीएम पर दो वोटर आईडी का आरोप, अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बिहार डिप्टी सीएम पर दो वोटर आईडी का आरोप, अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर दो अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों से वोटर आईडी रखने के आरोप के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधा हमला बोला और उन्हें ‘वोट लूट’ और ‘बूथ लूट’ में मददगार बताया।

यह विवाद तब शुरू हुआ जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि विजय कुमार सिन्हा के पास दो अलग-अलग वोटर आईडी नंबर मौजूद हैं। हालांकि, डिप्टी सीएम सिन्हा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया है।

मामले को उत्तर प्रदेश से जोड़ते हुए, अखिलेश यादव ने कहा, “अगर बिहार के डिप्टी सीएम के पास दो वोटर आईडी हैं, तो यूपी के मुख्यमंत्री ‘वोट लूट’ में उनकी मदद कर रहे हैं।” उन्होंने पिछले वर्ष नवंबर में हुए उपचुनावों का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि अयोध्या में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को चुनावी जिम्मेदारियां सौंपी गईं और मीरापुर में कमिश्नर, एसएसपी व डीएम ने बल प्रयोग कर मतदाताओं को घरों से बाहर निकलने से रोका।

अखिलेश ने एक वीडियो का हवाला देते हुए दावा किया कि मीरापुर में एक पुलिसकर्मी ने महिला मतदाताओं पर बंदूक तान दी थी। उन्होंने सवाल किया, “क्या हमने महिलाओं पर रिवॉल्वर तानते नहीं देखा? क्या चुनाव आयोग सो रहा था?”
सपा अध्यक्ष ने कहा कि जब चुनाव में अधिकारी ही अपराधी बन जाएं, तो फिर कार्रवाई कौन करेगा।

राजनीतिक गलियारों में इस बयानबाजी से माहौल गरम है, जबकि चुनाव आयोग की तरफ से अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।