6 और 11 नवंबर को मतदान, 14 को आएगा नतीजा 7.42 करोड़ मतदाता तैयार, बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित
पटना (राष्ट्र की परंपरा) – बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए निर्वाचन आयोग ने मतदान कार्यक्रम घोषित कर दिया है। राज्य में दो चरणों में मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या 7.42 करोड़ है, जिनमें पुरुष मतदाता 3.92 करोड़ और महिला मतदाता 3.50 करोड़ हैं।
243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है।
राजनीतिक दलों ने निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया था कि चुनाव छठ पर्व के तुरंत बाद आयोजित किए जाएं ताकि बाहर काम करने वाले लोग त्योहार के दौरान घर लौटकर मतदान में भाग ले सकें। उल्लेखनीय है कि पिछली बार 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव कोविड-19 महामारी के बीच तीन चरणों में संपन्न हुए थे।
इस चुनाव में मतदाता संख्या और मतदान प्रक्रिया को लेकर विशेष इंतजाम किए जाएंगे ताकि
ये भी पढ़ें –🗳️ बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की उलटी गिनती शुरू: सोमवार को बजेगी चुनावी बिगुल, छठ के बाद तय होंगी मतगणना की तिथियाँ
ये भी पढ़ें –वन विभाग के गेस्ट हाउस में गंदगी का साम्राज्य! स्वच्छता मिशन को मिली मात, ग्रामीण बोले – जांच हो अफसरों की मिलीभगत की
ये भी पढ़ें –पटना मेट्रो की रफ्तार से गूंजा बिहार: नीतीश कुमार ने किया ऐतिहासिक शुभारंभ
ये भी पढ़ें –मन की पुकार