Saturday, December 27, 2025
HomeUncategorizedक्राइमबड़े चोरों को चोरनी से लेनी चाहिए क्लास! आंखों के सामने महज...

बड़े चोरों को चोरनी से लेनी चाहिए क्लास! आंखों के सामने महज 20 सेकंड में चुराया लाखों का हार

नयी दिल्ली एजेंसी।हार चुराने का वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। यह तेजी से ऑनलाइन वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग हैरान हो गये हैं कि आखिर कैसे महिला ने दुकानदार के आंखों के सामने से लाखों का हार चुरा लिया और शान से दुकान के बाहर निकल गयी। महिला की चालाकी देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। नेटिज़न्स को वीडियो ने चौंका दिया है।उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक ज्वैलरी स्टोर में हुई थी। अब वायरल हो रहे वीडियो में, बलदेव प्लाजा में बेचू लाल सराफा प्राइवेट लिमिटेड ज्वैलरी शॉप में मास्क और डार्क सनग्लासेस पहने साड़ी में एक महिला कई नेकलेस सेट देख रही थी।  महिला बकायदा बनठन कर आयी थी। महिला ने गहनों को करीब से देखने का नाटक करते हुए गोद में दो डिब्बे रख दिए। फिर उसने उनमें से सिर्फ एक को वापस काउंटर पर रख दिया और दूसरे को चालाकी से अपनी साड़ी की तह में आभूषण की दुकान से हार चुराने वाली एक महिला का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और लोगों को हैरान कर रहा है। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। सूत्रों के मुताबिक, यह घटना बलदेव स्थित बेचू लाल सराफा प्राइवेट लिमिटेड ज्वेलरी शॉप में हुई थी।  पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेकलेस सेट की कीमत करीब 7 लाख रुपए थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments