
हल्का में गश्त करने से परहेज करते है दरोगा व बीट के पुलिस कर्मी
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत टड़ियाव गांव में बीती रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने प्रभुनाथ प्रजापति और मान सिंह के घर में सेंध लगाकर करीब 15 लाख रुपये मूल्य के जेवरात पर हाथ साफ कर आराम से चलते बने । जबकि बीट के सिपाहियों को इसकी भनक तक नही लगी । अगर हल्का दरोगा व बीट के सिपाही समय से गस्त पर रहते तो शायद इतनी बड़ी घटना नही होती । घटना की जानकारी मिलते ही कोपागंज पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने मौके से कुछ अहम सुराग जुटाने का दावा किया है और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है। ग्रामीणों में चोरी की इस घटना को लेकर काफी आक्रोश और दहशत का माहौल है। लोगों ने रात में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है। जबकि सूत्रों की माने तो अगर हल्का इंचार्ज व बीट के सिपाही समय से ग्रस्त करते तो शायद इतनी बड़ी घटना नही होती । सूत्रों का यह भी कहना है कि हल्का इंचार्ज व बीट के सिपाही गस्त से परहेज करते है । वहीं, पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
