पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)राजधानी पटना के पूर्वी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधियों में जेठुली कांड का मुख्य आरोपी एवं 50 हजार रुपये का इनामी रितेश कुमार उर्फ लप्पू राय तथा गौरीचक थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश शैलेन्द्र यादव उर्फ कारू शामिल है।

इनामी अपराधी रितेश पर कई गंभीर मामले दर्ज
पुलिस के अनुसार रितेश कुमार उर्फ लप्पू राय पर हत्या, रंगदारी और लूट जैसी गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। जेठुली कांड का वह मुख्य आरोपी रहा है, जिसके बाद से ही वह पुलिस की नजरों से फरार था। अपराध की दुनिया में उसकी सक्रियता और इलाके में फैले भय को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

गौरीचक का कुख्यात शैलेन्द्र उर्फ कारू भी चढ़ा हत्थे
इसी क्रम में गौरीचक थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी शैलेन्द्र यादव उर्फ कारू को भी पुलिस ने दबोच लिया। कारू पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और लंबे समय से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

इलाके में राहत, पुलिस की सक्रियता पर जताया भरोसा
इन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है। ग्रामीण इलाकों के लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की इस सक्रियता की सराहना की है। अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान को और तेज किया जाएगा ताकि आम लोगों में सुरक्षा की भावना और मजबूत हो।

एसएसपी ने दी जानकारी
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। इनके नेटवर्क और सहयोगियों की जानकारी जुटाई जा रही है। आने वाले दिनों में और भी कई बड़े अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी है।