July 1, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बड़ा खुलासा: 220 वोल्ट करंट से हुई थी मौत, 11 केवी लाइन गिराकर रचा गया दिखावटी हादसा

सिकन्दरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जमुई गांव में हुई विद्युत दुर्घटना में एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 9 मई की शाम लगभग 7 बजे एक युवक की मौत कथित रूप से 11 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने से बताई गई थी। लेकिन उपखण्ड अधिकारी (विधुत वितरण खण्ड सिकंदरपुर) अजय सरोज व अवर अभियंता सिकंदरपुर हरी प्रताप प्रजापति ने बताया कि जब हम लोगो के नेतृत्व ने अगले दिन विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर जांच की, तो सच्चाई कुछ और ही निकली। घटना की सूचना सबसे पहले क्षेत्रीय लाइनमैन मनीष यादव ने दी थी। इसके बाद 132 केवी उपकेंद्र करमौता पर तैनात ऑपरेटर धर्मेन्द्र राजभर से संपर्क किया गया। धर्मेन्द्र ने पहले कहा कि 11 केवी लाइन का अर्थिंग तार टूटने से दुर्घटना हुई है। लेकिन बाद में बयान बदलते हुए बताया कि 11 केवी तार गिरा था। जब विभागीय टीम अगले दिन घटनास्थल पर पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना 11 केवी लाइन से नहीं, बल्कि मुर्गीफार्म में 220 वोल्ट के तार से हुई थी। जांच में यह भी सामने आया कि धर्मेन्द्र राजभर ने पूर्व संविदाकर्मी कमलेश कुमार के माध्यम से रात 8:08 बजे 33 केवी सिकन्दरपुर ग्रामीण व तहसील लाइन को बंद कराकर 11 केवी लाइन को जानबूझकर गिरवाया, ताकि दुर्घटना को हाई वोल्टेज लाइन से हुई दिखाया जा सके। इसके बाद मात्र 11 मिनट में ही रात 8:19 बजे सप्लाई पुनः चालू कर दी गई। विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सिकन्दरपुर में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। अब देखना होगा कि इस मामले में प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।