
नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। रेलवे ने टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव करते हुए घोषणा की है कि 1 अक्टूबर 2025 से रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट केवल आधार वेरिफाइड यूज़र्स को ही टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी।
भारतीय रेलवे का यह कदम टिकट बुकिंग में धांधली और एजेंटों की गड़बड़ी पर रोक लगाने के लिए उठाया गया है। अक्सर रिजर्वेशन खुलते ही बड़ी संख्या में टिकट गायब हो जाते हैं और सामान्य यात्रियों को कन्फर्म सीट नहीं मिल पाती। अब आधार सत्यापित यात्रियों को प्राथमिकता देकर इस समस्या पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
नया नियम ऐसे होगा लागू
यह नियम IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर लागू होगा।रिजर्वेशन खुलने के बाद पहले 15 मिनट तक केवल आधार वेरिफाइड यूज़र्स ही टिकट बुक कर पाएंगे।15 मिनट बाद सभी यात्री सामान्य रूप से टिकट बुक कर सकेंगे।फिलहाल यह नियम तत्काल टिकट पर पहले से लागू था, लेकिन अब इसे सामान्य रिजर्वेशन पर भी लागू किया जा रहा है।
यात्रियों को क्या करना होगा? यात्रियों को अपने IRCTC अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक और वेरिफाई कराना होगा। जो यात्री पहले से वेरिफाइड हैं, उन्हें अलग से कोई प्रक्रिया नहीं करनी होगी। बिना आधार वेरिफिकेशन वाले यात्री 15 मिनट बाद ही टिकट बुक कर पाएंगे।
रेलवे का तर्क रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस नई व्यवस्था से फर्जी आईडी पर टिकट बुकिंग, एजेंटों द्वारा ब्लॉकिंग और तत्काल टिकट की तरह शुरुआती धांधली पर रोक लगेगी। इससे वास्तविक यात्रियों को लाभ मिलेगा और कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी।