
सिद्धार्थनगर (राष्ट्र की परम्परा ) नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ढेबरुआ थाना पुलिस और 50वीं वाहिनी एसएसबी की संयुक्त टीम ने रविवार को मलगहिया मोड़ पर बड़ी सफलता अर्जित की। टीम ने एक चार पहिया वाहन से कुल 52.09 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 20,470 रुपये भारतीय मुद्रा, 945 रुपये नेपाली मुद्रा, दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन और एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान –संजय गुप्ता व उसकी पत्नी अर्चना गुप्ता (निवासी बढ़नी, सिद्धार्थनगर)दद्दु सोनकर (बलरामपुर)जलील (बहराइच) तस्करी का नेटवर्क उजागर
पूछताछ में सामने आया कि संजय और अर्चना, स्मैक दद्दु सोनकर से खरीदते थे, जबकि दद्दु इसे जलील से मंगवाता था। बरामद स्मैक में संजय के पास से 10.28 ग्राम, अर्चना से 12.54 ग्राम, दद्दु से 9.97 ग्राम, जलील से 10.27 ग्राम और कार से 9.03 ग्राम स्मैक मिली।
अपराध इतिहास
जांच में पता चला कि अर्चना गुप्ता और दद्दु सोनकर पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के मामलों में जेल जा चुके हैं, जबकि जलील के खिलाफ गंभीर धाराओं में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देशन, एएसपी प्रशांत प्रसाद और सीओ प्रवीन प्रकाश के पर्यवेक्षण तथा ढेबरुआ थानाध्यक्ष गौरव सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। अभियान में चौकी प्रभारी अनिरुद्ध सिंह सहित ढेबरुआ पुलिस और एसएसबी टीम के जवान शामिल रहे।
गिरफ्तार चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान