
नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) दुनियाभर में लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम पबजी बैटलग्राउंड्स खेलने वाले करोड़ों यूजर्स के लिए बड़ा झटका सामने आया है। डेवलपर कंपनी ने आधिकारिक घोषणा की है कि 13 नवंबर 2025 से यह गेम पुराने कंसोल्स – प्लेस्टेशन 4 (PS4) और एक्सबॉक्स वन (Xbox One) पर उपलब्ध नहीं रहेगा।
कंपनी ने स्पष्ट किया है कि अब PUBG बैटलग्राउंड्स केवल नवीनतम कंसोल्स – प्लेस्टेशन 5 (PS5) और एक्सबॉक्स सीरीज एक्स (Xbox Series X) पर ही खेला जा सकेगा।
साल 2018 से PS4 और Xbox One पर उपलब्ध यह गेम अब तक लाखों खिलाड़ियों की पसंद रहा है। वहीं, नवंबर 2020 में कंपनी ने इसका अपग्रेडेड वर्जन PS5 और Xbox Series X के लिए पेश किया था।
डेवलपर टीम का कहना है कि पुराने कंसोल्स पर गेम बार-बार क्रैश होने और परफॉर्मेंस से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ग्राफिक्स और प्रोसेसिंग क्षमता सीमित होने के कारण खिलाड़ियों को स्मूथ अनुभव नहीं मिल पा रहा था। साथ ही, आने वाले नए अपडेट्स और फीचर्स को पुराने कंसोल्स पर सपोर्ट करना संभव नहीं था।
कंपनी ने खिलाड़ियों से अपील की है कि वे नवंबर से पहले नए कंसोल्स पर अपग्रेड कर लें, ताकि गेमिंग अनुभव बाधित न हो।
गेमिंग उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि यह फैसला तकनीकी प्रगति और नए कंसोल्स की ओर तेजी से हो रहे बदलाव का संकेत है। आने वाले समय में अन्य बड़ी गेमिंग कंपनियां भी पुराने प्लेटफॉर्म्स से सपोर्ट हटाने की दिशा में कदम उठा सकती हैं।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश