Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedविमल और शिखर पान मसाला ब्रांड पर बड़ी कार्रवाई, करोड़ों के टैक्स...

विमल और शिखर पान मसाला ब्रांड पर बड़ी कार्रवाई, करोड़ों के टैक्स गबन का पर्दाफाश


स्टॉक और बिक्री में भारी अंतर, ट्रकों से अवैध परिवहन भी उजागर

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश शासन की सख्त निगरानी और कर चोरी पर नियंत्रण की नीति के तहत बड़ी कार्रवाई सामने आई है। नोएडा में विमल पान मसाला की इकाइयों पर की गई छापेमारी में स्टॉक और बिक्री के आंकड़ों में भारी गड़बड़ी उजागर हुई है। जांच में मिली विसंगतियों के आधार पर जेवी इंडस्ट्रीज द्वारा तत्काल 2.5 करोड़ रुपये का टैक्स जमा कराया गया है।

यह कार्रवाई राज्य कर विभाग के प्रमुख सचिव एम. देवराज को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर की गई थी। जांच टीम ने पाया कि स्टॉक का लेखाजोखा और वास्तविक बिक्री के आंकड़े मेल नहीं खा रहे थे, जिससे कर चोरी की आशंका पुष्ट हुई।

इसी कड़ी में कानपुर और बाराबंकी में भी बड़ी कार्रवाई की गई। खुफिया सूचना पर की गई छापेमारी में शिखर पान मसाला के चार ट्रक पकड़े गए।

तीन ट्रक कानपुर में ज़िलाधिकारी के निर्देश पर ,एक ट्रक बाराबंकी में उपजिलाधिकारी की निगरानी में ,गौरतलब है कि इन सभी ट्रकों में बिना ई-वे बिल के पान मसाले की खेप अवैध रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजी जा रही थी। ई-वे बिल की गैरमौजूदगी स्पष्ट रूप से वस्तु एवं सेवा कर (GST) नियमों का उल्लंघन है।

राज्य कर विभाग के सूत्रों के अनुसार, इन दोनों मामलों की विस्तृत जांच जारी है और आगे की कार्रवाइयों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

कर विभाग की चेतावनी राज्य कर विभाग ने स्पष्ट किया है कि टैक्स चोरी और अवैध माल परिवहन के खिलाफ ‘शून्य सहिष्णुता नीति’ अपनाई गई है। जो भी फर्म या कारोबारी टैक्स नियमों की अनदेखी करेगा, उसके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

बड़ी बात विमल पान मसाला पर ₹2.5 करोड़ टैक्स जमा
शिखर पान मसाला के 4 ट्रक जब्त सभी ट्रक बिना ई-वे बिल की जांच और पूछताछ जारी यह कार्रवाई प्रदेश सरकार की पारदर्शिता और जवाबदेही की नीति का अहम उदाहरण है, जिससे यह संदेश साफ है कि व्यापारिक अनुशासन और कर नियमों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments