Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशशराब माफिया के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, 35 लाख से अधिक की संपत्ति...

शराब माफिया के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, 35 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क

रूद्रपुर/देवरिया (RKP NEWS) ।जनपद देवरिया के शराब माफिया व टॉप-10 चिन्हित अभियुक्त गुड्डू यादव पुत्र स्व0 अम्बिका यादव निवासी-भरोहिया थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया के विरूद्ध गिरोह बन्द अधिनियम की धारा 14(1) में जिला मजिस्ट्रेट देवरिया जितेन्द्र प्रताप सिंह के आदेश संख्या 1003/2022 के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा द्वारा बड़ी कार्यवाही की गयी। इस अधिनियम के अन्तर्गत उक्त अभियुक्त की कुल 35 लाख रूपये की संपत्ति कुर्क कर ली गयी है, जिसमें जमीन एवं उस निर्मित भवन कीमत 18 लाख रूपये व 0.048 हे0 जमीन कीमत 17 लाख रूपये है। इस संपत्ति में भवन एवं जमीन का कस्टोडियन तहसीलदार रूद्रपुर जनपद देवरिया के अधीन सुपुर्द कर दिया गया है। इस संपत्ति को कब्जा करते समय दुग्गी पिटवा कर उद्धघोषणा करा कर सार्वजनिक रूप से जनता को इस कार्यवाही से अवगत कराया गया। इस कुख्यात अभियुक्त के विरूद्ध शराब तस्करी आदि गम्भीर अपराध के कुल 16 अभियोग पंजीकृत हैं। 

संवाददाता - गोविन्द मौर्य
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments