
सीतामढ़ी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) — बिहार के सीतामढ़ी जिले के ऐतिहासिक पुनौरा धाम में शुक्रवार को मां जानकी को समर्पित भव्य मंदिर के निर्माण का भूमि-पूजन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैदिक मंत्रोच्चार व धार्मिक अनुष्ठानों के बीच किया। इस दौरान मां जानकी को आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर से लाए गए विशेष लड्डुओं से भोग अर्पित किया गया।
यह जानकी मंदिर अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की तर्ज पर बनाया जाएगा। 67 एकड़ भूमि में बन रहे इस मंदिर परिसर की लागत लगभग ₹882.87 करोड़ आंकी गई है। मंदिर की ऊंचाई 151 फीट होगी और इसे वर्ष 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य है। भूमि-पूजन के लिए देश के 21 तीर्थस्थलों की पवित्र मिट्टी और 31 नदियों का जल एकत्र किया गया। इसके अलावा तिरुपति बालाजी की तर्ज पर 50 हजार लड्डू पैकेट तैयार किए गए हैं।
पुनौरा धाम, जिसे माता सीता की जन्मस्थली माना जाता है, भविष्य में धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनने जा रहा है। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु अत्याधुनिक व्यवस्थाएं की जाएंगी। स्थानीय लोगों का मानना है कि पुनौरा धाम के पूर्ण विकसित तीर्थस्थल बनने से बिहार में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी तेजी से बढ़ेंगे।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री समेत कई वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि, संत-महंत और हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। भूमि-पूजन के दौरान पूरा परिसर भक्तिमय माहौल में डूबा रहा।
More Stories
ऑपरेशन ‘सिंदूर’ पर विपक्ष की आलोचना को लेकर अमित शाह का पलटवार
नाई की दुकान पर कहासुनी में युवक पर उस्तरे से जानलेवा हमला, हालत गंभीर
विपक्ष के हंगामे से ठप हुई संसद, 11 अगस्त तक स्थगित