Friday, December 26, 2025
HomeUncategorizedभोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के घर में लाखों की डकैती, गोलियां और...

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के घर में लाखों की डकैती, गोलियां और गहने ले उड़े चोर

आरा /बिहार( राष्ट्र की परम्परा डेस्क )। भोजपुरी सिनेमा के चर्चित अभिनेता और गायक पवन सिंह के घर एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोर खिड़की के रास्ते घर में घुसे और करीब 15 लाख रुपये मूल्य के आभूषण, 30 राइफल की गोलियां, और 15,000 रुपये नकद लेकर फरार हो गए।

घटना उस समय हुई जब घर में मौजूद पवन सिंह की सास कलावती देवी और साले सुनील कुमार सिंह गहरी नींद में थे। सुबह दरवाजा न खुलने पर शक हुआ और बाहर जाकर देखने पर खिड़की टूटी मिली। बताया जा रहा है कि चोरों ने खिड़की को पेचकस से जबरन खोलकर प्रवेश किया था।

क्या-क्या हुआ चोरी:

पवन सिंह के ससुराल वालों के मुताबिक, चोरी हुई वस्तुओं में शामिल हैं:

दो सोने की चूड़ियां

एक लक्ष्मी चेन

एक नवाबी चेन

एक मंगलसूत्र

दो सिकड़ी

दो सोने की अंगूठियां

चार जोड़ी छागल (पारंपरिक झुमके)

इनकी कुल कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस जांच में जुटी, एफआईआर दर्ज

घटना की जानकारी मिलते ही पवन सिंह के बड़े भाई रानू सिंह मौके पर पहुंचे और नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि चोर राइफल चुराने में असफल रहे, लेकिन 30 जिंदा कारतूस चुरा ले गए।

भोजपुर एसपी को सूचना दे दी गई है, और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

स्थानीय लोगों में दहशत

इस सनसनीखेज घटना के बाद इलाके में चिंता और दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

पवन सिंह की ओर से कोई बयान नहीं

घटना को लेकर अभी तक पवन सिंह की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments