
भिवंडी/मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा) मुम्बई-भिवंडी नासिक महामार्ग क्रमांक 3 पर हो रही लगातार घटनाओं को मद्दे नजर, तथा नागरिकों के लगातार शिकायत करने को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले, ने अपराधियों को पकड़ने के लिए, सख्त आदेश जारी किया हैं। और अभिलंब अपराधियों को गिरफ्तार करने तथा ऐसी गतिविधियों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोनगांव पुलिस स्टेशन द्वारा कार्यवाही के दौरान 28 जनवरी रात साढ़े 9 बजे के आस-पास मुंबई नासिक महामार्ग क्रमांक 3 राजनोली नाके पर उड़ान पुल के नीचे रिक्शा का इंतजार कर रहे मोहम्मद अमीर मेहराब खान के हाथ से अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने 15 हजार रूपये का मोबाइल छिनकर फरार हो गया था। जिसकी शिकायत उन्होंने कोनगांव पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी। इसी तरह सरवली पाडा के पास स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास से मिरा रोड़ निवासी उमेश दत्ताराम गावडे अपनी एक्टिवा से अपने घर की तरफ जा रहा था। इस दरमियान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आऐ दो लोगों ने उससे जबरन 55 हजार रूपये कीमत के दो मोबाइल फोन छीन लिया। जिसकी शिकायत उन्होंने कोनगांव पुलिस थाना में दर्ज करवाई है।
भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले, सहा.पुलिस आयुक्त पूर्व विभाग किशोर खैरनार, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र पवार के सूचना पर इन बदमाशो को गिरफ्तार करने के लिए सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल,पुलिस हवलदार अरविन्द गोरले, अमोल गोरे, मधुकर घोडसरे, गणेश चोरगे, नरेंद पाटिल, पुलिस सिपाही हेमंत खडसरे, हेमराज पाटिल व उनकी टीम ने उड़ान पुल के नीचे से जबरन मोबाइल फोन की लूट करने वाले सरफाराज अजमल खान (28) को नारपोली के विठ्ठल नगर से गिरफ्तार कर लिया। वही पर जांच के दरमियान पुलिस की टीम ने उसके पास से चोरी के दो मोटरसाइकिल, एक टेंपों व तीन मोबाइल फोन कुल 5 लाख 83 हजार रूपये का सामान बरामद किया। इसके साथ ही कोनगांव पुलिस थाना अंर्तगत दर्ज तीन मामले व शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज कुल 4 मामलों का खुलासा भी हुआ है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल कर रहे हैं।
More Stories
समस्तीपुर में करंट से तीन की मौत, छह महीने की बच्ची गंभीर – बिजली विभाग की लापरवाही से गया तीन जनों का जीवन
पालतू गुंडों का आतंक: कभी मेरठ में जवान बंधा, कभी देवरिया में सेवानिवृत्त सैनिक की हत्या
जाम में फंसी शराब लदी कार लूटी, भीड़ बोतलें लेकर फरार – बिहार में शराबबंदी पर उठ रहे सवाल