Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedभारतीय किसान यूनियन ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

उतरौला,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।भारतीय किसान क्रांति यूनियन ने विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी उतरौला को सौपा। भारतीय किसान क्रांति यूनियन के जिलाध्यक्ष खलील शाह के नेतृत्व में एक 12 सूत्रीय ज्ञापनउपजिलाधिकारी अवधेश कुमार को सौपा।ज्ञापन में स्वामीनाथ आयोग की रिपोर्ट को लागू करना,किसान आंदोलन में शहीद हुये किसान परिवार को मुआवजा व एक व्यकित को नौकरी,पराली जलाने के कानून को तत्काल वापस लिया जाय,बिजली अधिनियम 2020 को वापस लिया जाय,लखीमपुरखीरी में शहीद किसानों एवम पत्रकारों के परिवार के सदस्यों नौकरी व मुआवजा दिया जाय।ई वी एम Able को बंद करके बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाने सहित अन्य मांगो को जनहित को देखते हुई शीघ्र पूरा किये जाने की मांग की।इस अवसर पर शकील शाह, सत्यराम यादव,वच्छराज वर्मा,राम बहादुर, रामसजन,बड़ेलाल पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments