लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजधानी लखनऊ में नगर निगम मुख्यालय लालबाग पर भारतीय किसान यूनियन का धरना शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। अपनी मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में किसान मुख्यालय परिसर में डटे रहे। किसान वहीं पर भट्टी चढ़ाकर भोजन पकाते और खाते नजर आए।

किसानों की मुख्य मांग है कि नगर निगम द्वारा पशुओं को पकड़ते समय एक गोवंश की पिटाई की गई थी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस घटना के जिम्मेदार कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज किया जाए। साथ ही जिन पाँच किसानों के पशु ज़ब्त किए गए हैं, उन्हें बिना किसी जुर्माने के वापस छोड़ा जाए।

शनिवार को धरनास्थल पर आयोजित बैठक में सोमवार को प्रस्तावित बड़ी पंचायत की रणनीति तय की गई। बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष लखनऊ आलोक वर्मा, प्रदेश महासचिव गणेश शंकर वर्मा, जिला महासचिव आशीष यादव, नगर अध्यक्ष मोहम्मद इमरान, महिला जिला अध्यक्ष उर्मिला मौर्य, जिला उपाध्यक्ष तौकीर फरहत, काकोरी ब्लॉक अध्यक्ष श्याम बिहारी राठौर, नगर महामंत्री शाह आलम, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार यादव, जिला प्रवक्ता अजय अनमोल और बख्शी तालाब तहसील अध्यक्ष अमरेंद्र पवार सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

किसानों ने साफ कहा कि जब तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका धरना इसी तरह जारी रहेगा।