भागलपुर सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, आधिकारिक ई-मेल से भेजा गया संदेश, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
भागलपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे प्रशासनिक और न्यायिक महकमे में हड़कंप मच गया है। यह धमकी सीधे जजशिप की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजी गई, जिसे बेहद गंभीर माना जा रहा है। मामले की सूचना मिलते ही कोर्ट प्रशासन ने पुलिस और जिला प्रशासन को तत्काल अवगत कराते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग की है।
ई-मेल के जरिए दी गई धमकी, कोर्ट प्रशासन सतर्क
बुधवार (28 जनवरी) को सिविल कोर्ट भागलपुर के प्रशासनिक प्रभारी ने जिलाधिकारी (DM), वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) भागलपुर और एसपी नवगछिया को लिखित रूप से जानकारी दी। पत्र में स्पष्ट किया गया कि भागलपुर सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के माध्यम से दी गई है और इसे अत्यंत संवेदनशील मामला मानते हुए तत्काल कार्रवाई आवश्यक है।
एंटी बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की मांग
कोर्ट प्रशासन ने पत्र में मांग की है कि—एंटी बम स्क्वॉड से पूरे न्यायालय परिसर की गहन जांच कराई जाए।एंटी-सैबोटेज टीम को तैनात किया जाए।स्निफिंग डॉग टीम के जरिए चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जाए।कोर्ट परिसर के भीतर और बाहर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती हो।ताकि किसी भी संभावित अनहोनी को समय रहते रोका जा सके।न्यायिक अधिकारियों और बार एसोसिएशन को भी सूचना। इस गंभीर धमकी की जानकारी जज-इन-चार्ज नवगछिया और कहलगांव, जिला बार एसोसिएशन के सचिव सहित अन्य संबंधित न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारियों को भी दी गई है। अधिवक्ताओं और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
ये भी पढ़ें – प्रशासनिक अनदेखी से बेलभरियां में जल निकासी ठप, बढ़ा बीमारियों का खतरा
पुलिस और जांच एजेंसियां अलर्ट मोड में
भागलपुर सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी सामने आते ही पुलिस, खुफिया और जांच एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं। कोर्ट परिसर के आसपास निगरानी बढ़ा दी गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
साइबर सेल कर रही है ई-मेल की जांच
साइबर सेल की विशेष टीम धमकी भरे ई-मेल की तकनीकी जांच में जुट गई है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि—
ई-मेल किस लोकेशन से भेजा गया।किस सर्वर और आईपी एड्रेस का इस्तेमाल हुआ।मेल भेजने वाले की पहचान क्या है। प्राथमिक जांच में यह भी देखा जा रहा है कि यह किसी शरारती तत्व की हरकत है या इसके पीछे कोई संगठित साजिश।
कोर्ट परिसर में बढ़ाई गई सुरक्षा
एहतियातन कोर्ट परिसर में प्रवेश करने वालों की सघन जांच शुरू कर दी गई है। वाहनों की चेकिंग, आईडी वेरिफिकेशन और सुरक्षा गेट्स पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
प्रशासन का स्पष्ट संदेश
प्रशासन ने साफ किया है कि न्यायिक संस्थानों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। धमकी देने वाले व्यक्ति या समूह की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
