November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का बीईओ ने किया निरीक्षण

प्रशिक्षण में शिक्षकों को शिक्षण संबंधी दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।नौतनवा ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय रतनपुर पर दिव्यांग बच्चों को पढाने के लिए चल रहे पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का शनिवार को वीईओ चन्द्रभूषण पाण्डेय ने निरीक्षक कर जाएजा लिया और दूसरे बैच के प्रशिक्षण का समापन किया।
समेकित शिक्षा के अन्तर्गत समावेशी शिक्षा के तहत नोडल, प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापकों का दिव्यांग बच्चों को पढाने के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कम्पोजिट विद्यालय रतनपुर पर चल रहा था। दूसरे बैच का प्रशिक्षण 12 फरवरी को शुरू हुआ जिसमे 50 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षक राजेश कुमार स्पेशल एजुकेटर (एच आई) अविनाश पटेल ( वी आई) ने शिक्षकों को ब्रेल लिपि,साईन लैंग्वेज और बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को पढाने के लिए अफेजिया,डिस कैकुलिया,डिस ग्राफिया सहित तमाम विन्दुओं से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया।
इस दौरान प्रशिक्षण मे यशोदानन्द भारती, अभिनव पटेल, अरूण कुमार पासवान, रविप्रकाश कन्नौजिया, रवि प्रताप सिंह, गोविन्द प्रसाद साहनी, सुरेन्द्र मणि त्रिपाठी,शैलेन्द्र नायक,यशवन्त यादव, वृजेश यादव, विजय प्रकाश, विवेक कुमार पटेल, रामानन्द,अजय कुमार, धर्मेंद्र यादव, राहुल सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहें।