- महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरण आनंद के निर्देश के क्रम में चल रही है जांच
- कंपोजिट विद्यालय खन्हवार बकलोलही मे बच्चों के साथ एमडीएम चखा
- प्रधानाध्यापक ने लगवाया है प्रोजेक्टर और वाटर कूलर, बीईओ ने की प्रशंसा
राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)20 सितम्बर…
महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरण आनंद के निर्देश के क्रम में मंगलवार को बीईओ अजय कुमार तिवारी ने पडरौना ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय खैरटिया, मंगलपुर, नौतनहर्दो, प्राथमिक विद्यालय पिपरा जटामपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरा जटामपुर , कंपोजिट विद्यालय खन्हवार बकलोलही सहित एक दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया। बीईओ ने कंपोजिट विद्यालय खन्हवार बकलोलही मे बच्चों के साथ एमडीएम चखा। निरीक्षण के दौरान बीईओ ने स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम, कुशीनगर स्कूल मॉनिटरिंग ऐप, शिक्षक डायरी, पंजिकाओं का रख-रखाव, पुस्तकालय, एमडीएम, निपुण भारत मिशन, कंपोजिट ग्रांट आदि की जांच की। यूपीएस पिपरा जटामपुर में प्रधानाध्यापक देवेंद्र मिश्र ने बच्चों के लिए प्रोजेक्टर और वाटर कूलर लगवाया है, बीईओ ने उनकी प्रशंसा की। बीईओ ने शिक्षकों को तीन मॉड्यूलों के अनुसार शिक्षण करने की सलाह दी तथा डीबीटी की स्थिति, आधार सत्यापन की स्थिति, नामांकन के सापेक्ष बच्चों की संख्या, निपुण भारत मिशन , कायाकल्प की स्थिति आदि के बारे में भी जानकारी ली।
संवादाता कुशीनगर…
More Stories
सड़क दुर्घटना में अज्ञात युवक की हुई मौत
एडी स्वास्थ्य ने औचक निरीक्षण कर देखीं अस्पताल की व्यवस्थाएं
अटल जी के जयंती के उपलक्ष में भाषण एवं एकल काव्यपाठ प्रतियोगिता संपन्न