Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedदुर्गा पूजा से पहले बिहार सरकार ने सात डीएसपी का किया तबादला

दुर्गा पूजा से पहले बिहार सरकार ने सात डीएसपी का किया तबादला

शांति व्यवस्था और सुरक्षा पुख्ता करने पर जोर

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)दुर्गा पूजा से पहले बिहार सरकार ने सूबे में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। गृह विभाग द्वारा सोमवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक सात डीएसपी का स्थानांतरण कर उनकी नई तैनाती की गई है। सरकार का कहना है कि आगामी पर्व-त्योहार और चुनाव को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखना तथा निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित करना प्राथमिकता है।

कहां हुआ तबादला अररिया मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम को ट्रैफिक डीएसपी बनाया गया है।नवादा ट्रैफिक डीएसपी ऋषभ शिव रंजन को पटना के विशेष सुरक्षा दल (Special Security Group) में भेजा गया है। पटना सीआईडी डीएसपी आकाश किशोर और एससीआरबी डीएसपी शत्रुघ्न कुमार मंडल का भी स्थानांतरण विशेष सुरक्षा दल में किया गया है।सचिवालय सुरक्षा डीएसपी मनोज कुमार सिंह को अररिया मुख्यालय डीएसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है अररिया ट्रैफिक डीएसपी दीवान एकराम खान को कटिहार के बीसैप-7 (B-SAP) में तैनात किया गया है। पटना बीसैप-1 डीएसपी राजेश रंजन को सचिवालय सुरक्षा का कार्यभार दिया गया है।

सरकार की प्राथमिकता: पर्व और चुनाव में शांति
गृह विभाग ने स्पष्ट किया है कि दुर्गा पूजा जैसे बड़े त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, चुनावी प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए इन तबादलों को अहम माना जा रहा है।

अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि त्योहार और चुनावी मौसम में संवेदनशील स्थानों पर विशेष चौकसी बरती जाए और यातायात व सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments