Friday, October 17, 2025
HomeUncategorizedकोइलसवा में बेसिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन - केशव प्रताप शाही

कोइलसवा में बेसिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन – केशव प्रताप शाही


बघौचघाट ( राष्ट्र की परम्परा)। पथरदेवा विकास खण्ड क्षेत्र के रामनगर न्याय पंचायत की फुटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता जूनियर हाई स्कूल कोइलासवा खुर्द में आयोजित हुई।प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सेवानिवृत शिक्षक एवं पूर्व जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रताप सिंह एवम विशिष्ट अतिथि संबिलायन विद्यालय पकहां घाट के सेवानिवृत्ति शिक्षक सवरू प्रसाद रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ जूनियर हाई स्कूल के छात्राओं द्वारा मां सरस्वती वंदना,स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया।बालक वर्ग फुटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में जूनियर हाई स्कूल कोइलसवा खुर्द विजेता व संबिलय विद्यालय रामनगर उपविजेता रहा।बालकों का फुटबाल प्रतियोगिता 40 मिनट का कराया गया।जिसमे जूनियर हाई स्कूल के बालकों ने संबिलयन विद्यालय रामनगर के बालकों को 4- 0 से हराया।35 मिनट का हुआ बालिका संवर्ग के फुटबॉल प्रतियोगिता में संबिलायन विद्यालय रामनगर विजेता व उपविजेता जूनियर हाई स्कूल कोइलसवा खुर्द रहा।इस दौरान प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि राम प्रताप सिंह ,विशिष्ट अतिथि सवरू प्रसाद तथा जूनियर शिक्षक संघ पथरदेवा के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश प्रसाद, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक सहसंयोजक शहाबुद्दीन सिद्दीकी,जूनियर शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद,मनोज कुमार राय एवम शिक्षक संकुल प्रभारी सेमरी आशीष गुप्ता ने फीता काट कर खिलाड़ियों से परिचय कर किया गया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संकुल प्रभारी रामनगर केशव प्रताप शाही और निर्णायक के रूप में ब्लॉक व्यायाम शिक्षक रंजय पांडे ,खेल अनुदेशक आशुतोष कनौजिया व अवधेश पांडेय रहे।इस मौके पर गोविंद पांडेय,नेबूलाल प्रसाद ,प्रदीप गिरी,अवधेश पांडेय,मनोज राय,उपेंद्र प्रसाद, सुनील शर्मा, संतोष यादव,नितेश कुमार,अवधेश कुमार, आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments