
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बांसडीह विधायक केतकी सिंह द्वारा जिले में बनने वाले मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों के लिए अलग विंग बनाये जाने के बयान की निंदा शुरू हो गई है। विपक्षी नेताओं के निशाने पर आई विधायक अपनी पार्टी के नेताओं से भी घिरने लगी हैं। बुधवार को क्षेत्र के पहराजपुर में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व विधायक और भाजपा नेता भगवान पाठक ने केतकी सिंह के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की थीम पर काम कर रही है। ऐसे में इस प्रकार का बयान दिया जाना कहीं से भी उचित प्रतीत नहीं होता। विधायक काफी तेज तर्रार और जुझारू नेत्री हैं उन्हें ऐसे बयानों से बचना चाहिए था। वहीं भाजपा नेता ने मेडिकल कॉलेज का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रद्धेय चित्तू पांडेय के नाम पर करने पर खुशी जाहिर की। कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं ने महरूम जनपद को मेडिकल कॉलेज की सौगात देकर प्रदेश सरकार ने जनपदवासियों पर उपकार किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह साधुवाद के पात्र हैं। व्यक्तिगत रूप में मैं इन नेताओं को जिले की जनता की ओर से आभार प्रकट करता हूं।
More Stories
दो बाईकों की टक्कर में एक की दर्दनाक मौत,दूसरा गंभीर
आग की आगोश मे दर्जनों फूस के मकान जल कर राख ,दो दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत
08 वर्षो में प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास सहित आधारभूत सुविधाओं के विकास को मिली गति: डॉ. संजय निषाद