
परिवार के अनुसार रविवार रात से थे लापता, बेउर जेल के पास कुएं में मिला शव व स्कूटर
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजधानी पटना में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत अभिषेक वरुण का शव बेउर जेल इलाके में स्थित एक कुएं से बरामद हुआ। शव के साथ ही उसी कुएं में उनका स्कूटर भी डूबा मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
अभिषेक वरुण कंकड़बाग इलाके में अपने परिवार के साथ रहते थे। रविवार रात वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रामकृष्ण नगर क्षेत्र में एक पारिवारिक समारोह में शामिल हुए थे। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, समारोह के बाद उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को घर लौट जाने को कहा और खुद वहीं रुकने की बात कहकर रुके रहे। इसके बाद से वह लापता हो गए थे।
परिजनों ने देर रात तक जब कोई संपर्क नहीं हो पाया, तो उनकी तलाश शुरू की गई। बेउर थाना क्षेत्र में स्थित एक पुराने कुएं में शव और स्कूटर मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान अभिषेक वरुण के रूप में की गई। कुएं से उनके निजी कागजात और मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस आत्महत्या, हादसा या साजिश—हर एंगल से जांच कर रही है।
घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। उनके सहकर्मियों और जानने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन मामले की गहराई से जांच और सच्चाई सामने लाने की मांग कर रहे हैं।
जांच में जुटी पुलिस, हर पहलू पर हो रही पड़ताल
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और मौके की स्थिति की बारीकी से जांच की जा रही है। कुएं की गहराई और स्थिति को देखते हुए यह जांच का विषय है कि स्कूटर समेत व्यक्ति वहां कैसे पहुंचा।
संभावित साजिश या हादसा?
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुएं के पास न तो कोई बैरिकेडिंग है और न ही सुरक्षा की उचित व्यवस्था। ऐसे में स्कूटर फिसलकर गिरने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन पुलिस फिलहाल किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है।