गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) गोरखपुर के रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन रहा। प्रतियोगिता के पांच दिवसीय कार्यक्रम में एथलेटिक्स के विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें बनारस मंडल सर्वाधिक अंक अर्जित करते हुए विजेता रहा।
प्रतियोगिता के पांचवें दिन पुरस्कार और समापन समारोह पर बनारस मंडल से बालक वर्ग में 128 अंक और बालिका वर्ग में 98 अंक पाकर के ओवरऑल चैंपियन बना ।व्यक्तिगत चैंपियनशिप में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के शाहरुख खान को मिला। इस पूरे प्रतियोगिता में बहुत से रिकॉर्ड बने और टूटे जिसमें हैमर थ्रो में 19 वर्ष बालक वर्ग में नदीम ने कीर्तिमान बनाया तो वही पोल वाल्ट 19 वर्ष में बालक पवन कुमार ने 3000 मीटर 19 बालक में दुष्यंत कुमार ने कीर्तिमान स्थापित किया, तो वही गोला फेक 19 वर्ष बालिका में नेहा राघव ने ,तो वही 3000 मीटर 17 वर्ष में कीर्तिमान स्थापित किया तो वहीं 3000 और 1500 मीटर दौड़ में शाहरुख के कीर्तिमान रहा । 17 वर्ष बालक में आशुतोष दुबे ने कीर्तिमान बनाया। 100 मीटर 14 वर्ष बालक वर्ग में विनीत ने नया कीर्तिमान स्थापित किया। हैमर थ्रो 17 वर्ष बालिका में नंदिनी ने नया कीर्तिमान स्थापित किया। समापन के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। स्वागत भाषण संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेन्द्र नाथ सिंह ने किया। आभार आए हुए अतिथियों के प्रति संयोजक सचिव जफर अहमद खान के द्वारा किया गया। आज के हुए इवेंट्स में
5 किलोमीटर बालक वर्ग पैदल चाल में लखनऊ के शिवा सिंह प्रथम स्थान पर रहे।
ऋषिकेश दूसरे स्थान पर तो,19 वर्षीय बालक भाला क्षेपण में मिर्जापुर के राहुल यादव प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुरादाबाद के कुलदीप दूसरे स्थान पर तो वही लखनऊ के गौरव तीसरे स्थान पर रहे। डिस्कस थ्रो वर्ग 19 बालिका वर्ग में मुरादाबाद की सुमन बांगा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाराणसी की अंतिमा मिश्रा ने दूसरा स्थान पर रही गोरखपुर की हर्षिता तीसरे स्थान पर रही। 19 वर्षीय बालिका 800 मीटर दौड़ में बरेली की विनीता कुमारी प्रथम स्थान पर रही। मिर्जापुर की वर्तिका पटेल दूसरे स्थान पर रहीं वाराणसी की सोनम पाल तीसरे स्थान पर रही । 800 मीटर बालक वर्ग 17 वर्षीय प्रथम स्थान पर श्रीकुमार निषाद वाराणसी के रहे। वहीं दूसरे स्थान पर वाराणसी के दीपक को मिला। तीसरे स्थान पर झांसी के दीपक कुमार रहे। अध्यक्षता शिक्षक संघ के विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने किया और संचालन डॉ. दिनेश मणि त्रिपाठी ने किया। उक्त प्रतियोगिताओं में सुशील कुमार सहाय संतोष सिंह, अवनीश राय आलोक श्रीवास्तव आदि शारीरिक शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। इस आशय की सूचना मंडलीय क्रीड़ा सचिव डॉक्टर अरुणेंद्र राय ने दी है।
More Stories
149 लीटर देशी शराब बरामद
मण्डलायुक्त ने चंगेरा-मंगेरा में लगाई चौपाल
अधिवक्ता दिवस मनाया गया