December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)बुधवार की देर शाम गड़वार कस्बा में ट्रक की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की शिनाख्त अभिषेक उर्फ मंगलदेव राम निवासी मनियर के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि अभिषेक उर्फ मंगलदेव राम गड़वार से बाइक द्वारा अपने घर मनियर जा रहा था, जैसे ही गड़वार कस्बा पहुँचा कि सामने से ट्रक आ रहा था और ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया। उधर मौत की सूचना गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।