December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सड़क हादसे में बहराइच के युवक की लखीमपुर में मौत

लखीमपुर पलिया मार्ग पर सड़क के किनारे खड्ड में मिली युवक की लाश, परिवार में कोहराम

बहराइच/ लखीमपुर (राष्ट्र की परम्परा)। लखीमपुर में रिश्तेदारी में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने गए युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर घर पर बहराइच सूचना दी तो परिवार में कोहराम मच गया। परिवारी जन सुलाने के लिए लखीमपुर रवाना हो गए हैं। युवक की मौत का कारण सड़क हादसा बताया जा रहा है।
खैरीघाट थाना क्षेत्र के धनावा बकैना गांव निवासी प्रदीप कुमार की लाश व बाइक जनपद लखीमपुर खीरी के थाना ईसानगर पीलीभीत मार्ग पर आदिलपुर गांव के निकट खड्ड में पड़ी मिली। राहगीरों ने युवक की लाश और बाइक देख तत्काल डायल 112 पुलिस टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ़्तीश करते हुए शव की पहचान शुरू की। इस दौरान मृत युवक की पहचान खैरीघाट थाना क्षेत्र के धनावा बकैना गांव निवासी प्रदीप कुमार के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि प्रदीप कुमार जनपद लखीमपुर किसी रिश्तेदारी में गया हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। उधर यह सूचना घर पहुंची तो यहां कोहराम मच गया, परिवार के लोग लखीमपुर रवाना हो गए हैं।