महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा)। उन्नतशील किसानों के लिए उत्तम खेती उत्तम बीज की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा राजकीय कृषि बीज भंडारों पर आपूर्ति करने हेतु राजकीय कृषि फार्म के द्वारा संशोधित उत्तम बीज का प्रयोग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समस्त राजकीय कृषि बीज भंडारों पर किया जाता है ताकि किसानों को उत्तम बीज उपलब्ध हो सके और अधिक से अधिक उपज किसान पैदा कर सकें इसके लिए राजकीय कृषि फार्म में आधुनिकीकरण खेती करके संशोधन बीज का चयन किया जाता हैं जिसे आगे राजकीय बीज भण्डार केन्द्रों पर आपूर्ति कर दिया जाता है। ऐसा ही राजकीय कृषि फार्म बागा पार मे मौजूद हैं जो लगभग 107 एकड़ मे फैला है जो आज भी उपेक्षा का शिकार है। इस फॉर्म में सही ढंग से खेती करने वाले नही हैं। दो पुराने टैक्ट्रर व कबाड़ की तरह रखे उनके कृषि यंत्रों का रख- रखाव किया जा रहा है जिसका भार 107 एकड़ खेती पर निर्भर है जिसमें अब गेंहू की खेती लगाना सुनिश्चित है।
सूत्रों के जानकारी के अनुसार बागा पार राजकीय कृषि फार्म का नाम पूर्वांचल मे प्रसिद्ध हैं जो धान , गेहूं से लेकर अन्य उपज के लिए निरन्तर प्रयासरत है लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण कृषि फार्म उपेक्षा का शिकार हो गया है यहां तक कि दैनिक स्तर पर काम करने वाले मजदूरों की मजदूरी न मिलने से एक दर्जन मजदूर काम छोड़ चुके हैं जिसका मजदूरी अभी भी बकाया है।बीज भण्डारण हेतु कोई सुचारू रूप से व्यवस्था नही है। जर्जर भवन , अव्यवस्थित व्यवस्था से यहां के बीज भी बेकार हो जात़े हैं। सरकार की व्यवस्था उत्तम खेती उत्तम बीज फेल होता नजर साबित हो रहा है।
स्थानीय बागा पार के ग्रामीणों ने कहा कि बागा पार में राजकीय कृषि फार्म का नाम है जो हम सभी के लिए गर्व की बात है लेकिन अधिकारियों के उदासीनता के कारण यह कृषि फार्म उपेक्षा का शिकार हो गया है।
इस क्रम में राजन तिवारी ,टूना तिवारी, राममिलन उपाध्याय , ओम प्रकाश यादव, राजकुमार , विदूर विश्वकर्मा ,महेश ,सन्तोष, दुर्गेश पहलवान आदि ने सुचारू रूप से व्यवस्था करने की मांग किया है।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि