Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशखराब सड़क,राहगीरों की बढा रही परेशानी दुर्घटना को दे रही दावत

खराब सड़क,राहगीरों की बढा रही परेशानी दुर्घटना को दे रही दावत

बलिया (राष्ट्र की परम्परा) किड़िहरापुर थाना चट्टी से किड़िहरापुर रेलवे स्टेशन, पोस्ट आफिस, पीएचसी , बहरामपुर व खाकी बाबा की कुटी तक जाने वाली सड़क टुट कर गड्ढे में तब्दील हो जाने से इस पर आने-जाने वाले लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई हैं। सबसे अधिक परेशानी ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को हो रही हैं। कई बार खराब रास्ते के चलते पहुचने में देरी होने के की वजह से उनकी ट्रेन छुट जा रही हैं । कई तो जल्दी पहुचनें के चक्कर में गिरकर जख्मी भी हो गए। इसके आलावे पोस्ट आफिस, पीएचसी , बहरामपुर व खाकी बाबा की कुटी पर जाने के लिए यही एक मात्र रास्ता हैं। इस पर प्रतिदिन हजारों लोगों का आना-जाना हैं जिन्हें खराब सड़क के चलते काफी परेशानी उठानी पड़ती हैं। यह सड़क महज दो किमी के करीब हैं। इसके बावजूद इसकी अनदेखी हो रही हैं। विनित मिश्रा, संजय यादव, आशीष सिंह , दुर्गा सिंह व जितेन्द्र मौर्य ने इसे बनवाये जाने की मांग किया हैं।

मेरे प्रतिनिधि घनश्याम तिवारी ने इस सम्बंध में खंड विकास अधिकारी बिल्थरा रोड से बात किया तो उनके द्वारा बताया गया कि स्टीमेट बनाकर भेजा गया है ,मंजूर हो कर आएगा तो काम शुरू कर दिया जाएगा विभाग की जानकारी में यह सड़क है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments