बलिया( राष्ट्र की परम्परा) दुरौधा गांव निवासी बब्लू राजभर की पत्नी द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र ले जाते समय एबुंलेंस में ही एक सुन्दर बच्चे को जन्म दिया जाना चर्चा का विषय बना हुआ।जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। जानकारी के अनुसार दुरौंधा गांव निवासी ज्योति देवी पत्नी बब्लू राजभर को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर परिवार के लोग उसे एंबुलेंस द्वारा लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनियर जा रहे थे।एम्बुलेंस जैसे ही मनियर मार्ग के पिलुई गांव की चट्टी पर पहुंचा कि ज्योति ने आशा बहु तारा देवी एवं ईएमटी राजेश यादव की देख रेख में बच्चे को जन्म दे दिया। बाद में महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने बताया कि प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।एम्बुलेंस चालक रामू प्रसाद ने बताया कि हम लोगो को भी आवश्यक ट्रेनिंग दी जाती है
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम